Monday, April 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपान मसाला और तंबाकू को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

पान मसाला और तंबाकू को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन


शारदा रिपोर्टर मेरठ। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विष्णुदत्त पराशर और महामंत्री अकरम गाजी के नेतृत्व में गुरूवार को व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। व्यापारियों ने पान मसाला और तंबाकू को लेकर जारी की गई अधिसूचना को अव्यवहारिक बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।

ज्ञापन में कहा कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने सात मई को जो अधिसूचना जारी की है। उसके अनुसार उत्तर प्रदेश में अब एक ही दुकान से पान-मसाला और तम्बाकू की एक साथ बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। यह आदेश पूर्ण रूप से अव्यवहारिक है। क्योंकि पान-मसाला और तम्बाकू का व्यवसाय हर गली, नुक्कड़, चौक व चौराहों पर होता है। जिससे अधिकतम गरीब वर्ग के व्यापारी व्यापार करके परिवार पाल रहे हैं।

 

पान-मसाला और तम्बाकू के जो थोक निर्माता हैं, वह तो पान-मसाला के लिए अलग फैक्ट्री और तंबाकू के लिए अलग फैक्ट्री लगाते हैं। लेकिन जो फुटकर बेचने वाले दुकानदार हैं, जिनकी संख्या प्रदेश में लाखों में है, उनको पान-मसाला के जिए अलग और तम्बाकू के लिए अलग दुकान करनी पड़ेगी। छोटे दुकानदारों के लिए दो दुकाने कर पाना असंभव है। इस नियम से छोटे दुकानदारों को अधिकारियों के उत्पीड़न का सामना करना पड़ेगा, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। इसलिए व्यापारियों के हित इस अधिसूचना को निरस्त कराया जाए।

इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार मदान, जिला महामंत्री विनोद त्यागी, नौशाद अहमद, फैसल गाजी, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments