Home Meerut सूरजकुंड पार्क बनेगा आदर्श पार्क: हरिकांत अहलूवालिया

सूरजकुंड पार्क बनेगा आदर्श पार्क: हरिकांत अहलूवालिया

0
  • विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर की दस संस्थाओं ने सूरजकुंड पार्क पर किया कार्यक्रम।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर की 10 संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से सूरजकुंड पार्क के सुंदरीकरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि सूरजकुंड पार्क आदर्श पार्क बनेगा।

महापौर ने कहा कि सूरजकुंड पार्क इस समय शहर का दिल बन चुका है। सुबह और शाम के समय लोगों की भीड़ यहां आना इस बात को दर्शाता है। ऐसे में जनभावनाओं को देखते हुए वह आश्वस्त करते हैं कि नगर निगम इसमें हर प्रकार का सहयोग देते हुए पार्क का और ज्यादा बेहतर सौंदर्यकरण कराने के साथ ही सुविधाओं को उपलब्ध कराएगा।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने भी अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। डीएफओ राजेश कुमार ने पेड़ों की महत्ता बताई व अधिकाधिक पौधे लगाने और बचाने का संकल्प कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने की व संचालन डॉ. मनीषा तयागी और हरि विश्नोई ने किया।

कार्यक्रम में विपुल सिंघल, रंजना करियाना, पूर्व आईएएस आरके भटनागर, ई. देवेंद्र मोहन, डा. विश्वजीत बैंबी, निकुंज, महेश रस्तोगी, एके जोहरी, रजनीश त्यागी, वीपी शर्मा, अनिल शर्मा, अमित गोयल, बीबी शर्मा, राजीव सक्सेना, जसवंत शर्मा, ईशु बंसल, योगाचार्य अमरपाल, ममता गर्ग, ईशा पटेल सहित आइश्रे, हरितिमा, राउन्ड टेबल, पहल एक प्रयास, भारत विकास परिषद, क्लब-60 व इंटेक आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here