
माधवपुरम सेक्टर एक निवासी राकेश शर्मा, पुष्पा शर्मा, सारिका यादव, अजयवीर, रीना, मुकेश, कौशल, शशी प्रधान आदि मेरठ से प्रयागराज के लिये रवाना हुए थे। तीन सौ किलोमीटर से अधिक हाईवे पर भीषण जाम के कारण जिस बस को मेरठ से प्रयागराज चौदह घंटे में पहुंचना था वो 22 घंटे में पहुंची। इसके बाद श्रद्धालुओं को दस किलोमीटर पैदल चल कर अरैल स्थित गंगा में स्नान करने को मौका मिला।