Friday, May 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutएकमुश्त समाधान योजना का कल आखिरी दिन, कैश कलेक्शन काउन्टर देर रात्रि...

एकमुश्त समाधान योजना का कल आखिरी दिन, कैश कलेक्शन काउन्टर देर रात्रि तक खुले रहेंगे


शारदा न्यूज, मेरठ। बिजली के बिल पर लगे ब्याज पर छूट पाना चाहते है तो 31 दिसम्बर 2023 को पंजीकरण कराने का अन्तिम अवसर है। बकायेदार उपभोक्ता आज ही, योजना में पंजीकरण कराकर, बिजली बिल में लगे अधिभार(ब्याज) में भारी छूट की राहत प्राप्त कर सकते हैं।

इस सम्बन्ध में घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, निजी नलकूप, औद्योगिक श्रेणी एवं बिजली चोरी में पकड़े गये उपभोक्ताओं से अन्तिम बार अपील की जाती है कि बिजली के बिलों में लगे ब्याज पर, भारी छूट के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाने के लिये आज ही, अपने निकटतम खण्ड/उपखण्ड कार्यालय में पंजीकरण कराकर, योजना का लाभ उठायें। यह अभूतपूर्व स्वर्णिम योजना 31 दिसम्बर 2023 को समाप्त हो रही है तथा आज ही पंजीकरण कराकर भारी छूट का लाभ उठायें।

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 31 दिसंब रविवार अवकाश के दिन पश्चिमांचल डिस्कॉम के सभी जनपदों में उपखण्ड/खण्ड/मण्डल/ क्षेत्रीय कार्यालय एवं डिस्कॉम मुख्यालय सामान्य दिवसों के भांति खुले रहेंगे एवं 31.12.2023 को सभी जनपदों में कैश कलेक्शन काउन्टर, देर रात्रि, जब तक, उपलब्ध सभी उपभोक्ताओं का पैसा जमा नहीं हो जाता है तब तक खुले रहेंगे ताकि उपभोक्ता पंजीकरण कराकर, योजना का लाभ उठा सके।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments