Monday, August 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसेना के जवान के साथ टोलकर्मियों की गुंडई, खंभे से बांधकर पीटा,...

सेना के जवान के साथ टोलकर्मियों की गुंडई, खंभे से बांधकर पीटा, मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार

  • खंभे से बांधकर लाठी डंडों से पीटा, बचाव करने आए भाई की भी पिटाइल।
  • शर्मनाक घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
  • मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एक शर्मनाक घटना सामने आई है। घर से छुट्टी बिताकर वापिस ड्यूटी पर लौट रहे सेना के जवान के साथ टोलकर्मियों ने खुलेआम गुंडई की। सेना के जवान कपिल को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। टोलकर्मियों ने सेना के जवान कपिल को खंभे से बांधकर जानवरों की तरह लाठी डंडों से पीटा और जब भाई शिवम बचाने आया तो उसे भी खूब पीटा गया। दोनों लहूलुहान हो गए। मेरठ करनाल हाइवे पर भुनी टोल कर्मियों की गुंडई और शर्मनाक घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपका खून खोल उठेगा।

मेरठ में टोलकर्मियों ने सेना के जवान को खंभे से बांधकर पीटा, मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार

देखिये वीडियो….

मामला मेरठ के सरूरपुर थाना इलाके के भुनी टोल प्लाजा का है। दरअसल, राजपूत बटालियन में कपिल श्रीनगर के तैनात हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान वो छुट्टी पर अपने गांव गोटका आए हुए थे। छुट्टी खत्म होने के बाद वो वापिस श्रीनगर लौट रहे थे। सरूरपुर थाना इलाके में मेरठ करनाल हाइवे पर भुनी टोल पर वाहनों की कतारें थी। उन्होंने अपना परिचय दिया और बताया कि उनकी दिल्ली से फ्लाइट और सोमवार को बटालियन में उमड़ दर्ज करानी है। सेना के जवान कपिल ने जल्दी जाने की बात कही तो टोल कर्मियों से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते टोलकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और जमकर पीटना शुरू कर दिया। आठ से ज्यादा टोलकर्मी उन पर दुश्मनों की तरह टूट पड़े और जब भाई शिवम बीच बचाव कराने आए तो उन्हें भी नहीं बख्शा और जमकर पीटा। पास ही खड़े किसी शख्स ने इस गुंडई की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर डाली।

मामला सेना के जवान से जुड़ा था तो पुलिस ने भी देर नहीं की और मुकदमा दर्ज करते हुए चार टोलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं इस मामले में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने गुंडई करने वाले बाकी टोलकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित कर दी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments