Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutश्रीमद् भागवत कथा में उद्धव प्रसंग व रूकमणी मंगल की कथा सुनाई

श्रीमद् भागवत कथा में उद्धव प्रसंग व रूकमणी मंगल की कथा सुनाई


शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। मानव गीता भवन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन उद्धव प्रसंग एवं रुक्मणी मंगल की कथा का व्याख्यान किया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

सोमवार को श्री गीता मंदिर सहारनपुर से पधारे कथा व्यास अरुण पंडित कौडिन्य ने कहा भगवान जीव को पहले अपने पास बुलाते हैं फिर उनकी परीक्षा लेते हैं। उसके बाद अपने भक्तों के साथ सदा के लिए निवास करते हैं। महारास के प्रसंग को इसी भाव में वर्णन करते हुए उद्धव चरित्र का व्याख्यान किया गया। साथ ही रुक्मणी मंगल का उत्सव भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर यज्ञ आचार्य योगेश गौनियाल एवं पंडित दीपक अग्निहोत्री ने विधिवत मंत्र उच्चारण कर मंदिर के पुजारी सुमित जोशी जी ने कराया ठाकुर जी का अभिषेक करवाया।

कथा के मुख्य यजमान धर्मपाल गुलाटी, राहुल गुलाटी, वंदना गुलाटी, रेखा शर्मा, सुभाष कतयाल, अनीता शर्मा, विजयकांत सचदेवा, राजकुमार सचदेवा व बीएल शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सहारनपुर श्री गीता मंदिर से मंदिर कमेटी ने कथा व्यास जी का सम्मान किया। अंत में मानव गीता भवन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मंदिर कमेटी ने मुख्य यजमानों का पटका व माला पहनकर अभिनंदन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments