Home देश “कॉल आते ही रूकें, घबराएं नहीं, शांत रहें,” डिजिटल अरेस्ट पर “मन...

“कॉल आते ही रूकें, घबराएं नहीं, शांत रहें,” डिजिटल अरेस्ट पर “मन की बात” कार्यक्रम में बोले पीएम

रविवार (27 अक्टूबर) को पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। आज कार्यक्रम का 115 वां एपिसोड पूरा हुआ। इस दौरान पीएम ने डिजिटल अरेस्ट जैसे गंभीर मुददे पर बात की। कहा कि डिजिटल अरेस्ट से घबरायें नहीं। उन्होंने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए जनता से स्थानीय लोगों से खरीददारी करने की अपील की, कहा, मेक इन इंडिया को बढ़ावा दें।

0

MANN KI BAAT: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 115वां एपिसोड पूरा किया। इसमें उन्होंने देश में चल रहे डिजिटल एरेस्ट फ्रॉड जैसे गंभीर मुददे पर बात की। उन्होंने कहा कि डिजिटल एरेस्ट से डरने की बात नहीं है। इससे बचने के लिए उन्होंने जनता से सावधानियां बरतने को कहा।

एपिसोड के दौरान उन्होंने कहा कि कॉल आते ही रूकें। घबराएं नहीं, शांत रहें, जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं। किसी को अपनी निजी जानकारी न दें। स्क्रिनशोट लें और रिकॉर्डिंग जरूर करें।

उन्होंने कहा सोचो, कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर धमकी नहीं देती, वीडियो कॉल पर पूछताछ नहीं करती, न पैसे मांगती हैं अगर ऐसा है तो समझिए कुछ गड़बड़ है। इसके बाद तीसरा चरण “एक्शन लो” फॉलो करें। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करें।

इसके अलावा उन्होंने अन्य मुददे जैसे – एनिमेशन औऱ वर्चुअल टुरिज्म, आत्मनिर्भर भारत अभियान, देश में बढ़ती फिटनेस अवेयरनेस, विदेश में बढ़ती संस्कृति की लोकप्रियता, फोक आर्ट के लिए काम कर रहे कलाकारों आदि विषयों पर भी बात की।

इतना ही नहीं दिवाली त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि दिवाली पर सामान स्थनीय लोगों से खरीदें और मेक इन इंडिया को बढावा दें।

बता दें कि मन की बात कार्यक्रम 22 भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकास्ट किया जाता है। कार्यक्रम आकाशवाणी से ब्रॉडकास्ट किया जाता है। इसमें 30 मिनट तक पीएम मोदी देश में चल रहे अहम मुददों पर संबोधन करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here