बता दें कि धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। इससे पहले पिछले 12 दिनों में 280 से ज्यादा एयरलाइन्स की उड़ानों को भी बम की धमकी मिल चुकी है। ज्यादा धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं हैं। सभी धमकियां फर्जी निकली हैं। जो कि सिर्फ और सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से दी गयी हैं। हालांकि जांच और इमरजेंसी लैंडिंग के कारण 650 करोड़ से ज्यादा नुकसान हो चुका है।