Saturday, August 9, 2025
HomeCRIME NEWSBOMB THREAT: तिरूपति होटलों को मिली बम की धमकी, जांच में जुटी...

BOMB THREAT: तिरूपति होटलों को मिली बम की धमकी, जांच में जुटी टीमें

TIRUPATI BOMB THREAT – आंध्र प्रदेश के तिरुपति में शनिवार (26 अक्टूबर) को  2 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। मेल के बाद बाद पुलिस ने राज पार्क होटल और पाई वायस रॉय होटल को खाली कराकर वहां जांच शुरू कर दी है। हालांकि, जांच के बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

उन्होंने कहा, ईमेल फर्जी था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, धमकी भरे मेल में लिखा था कि IED बम सीएम चंद्रबाबू नायडू की कार से जुड़ा है। अफजल गुरु फिर जिंदा होगा। इसके अलावा मेल में तमिलनाडु के DGP, डिप्टी CM उदयनिधि स्टालिन की पत्नी और ISI का जिक्र है।

बता दें कि धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। इससे पहले पिछले 12 दिनों में  280 से ज्यादा एयरलाइन्स की उड़ानों को भी बम की धमकी मिल चुकी है। ज्यादा धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं हैं। सभी धमकियां फर्जी निकली हैं। जो कि सिर्फ और सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से दी गयी हैं। हालांकि जांच और इमरजेंसी लैंडिंग के कारण 650 करोड़ से ज्यादा नुकसान हो चुका है।

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments