Sunday, October 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News In Hindi: जुमे की नमाज और करवा चौथ पर शहर...

Meerut News In Hindi: जुमे की नमाज और करवा चौथ पर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

– शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात।

– पुलिस का कहना है शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जुमे की नमाज और करवाचौथ पर्व को एक ही दिन होने के चलते प्रशासन ने शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। संभावित भीड़ और संवेदनशील माहौल को देखते हुए पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती शहर के हर अहम और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कर दी गई है। भूमिया का पुल चौराहा, बेगमपुल, हापुड़ अड्डा, लिसाड़ी गेट और ईदगाह जैसे स्थानों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

 

मेरठ शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। ड्रोन कैमरों के माध्यम से आसमान से निगरानी की जा रही है, वहीं जमीनी स्तर पर सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

करवाचौथ के अवसर पर महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं, जबकि जुमे के दिन बड़ी संख्या में नमाज़ी मस्जिदों में एकत्रित होते हैं। दोनों अवसरों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है।

एसपी सिटी ने बताया कि हर थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और सभी अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments