– पहले झपटा, फिर गन्ने के खेत में घसीट ले गया, शव की हालत देख दहल गए लोग
बहराइच। एक बाघ ने हमला करके युवक को मार डाला। पहले उस पर झपटा फिर गन्ने के खेत में घसीट ले गया। करीब एक घंटे तक उसका मांस नोचा। लाश देखकर ग्रामीण दहल गए। रविवार देर रात कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बाघ ने युवक पर हमला कर उसकी जान ले ली। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। सुरक्षा को लेकर गांव वालों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सुजौली वन रेंज कार्यालय को दी है।
घटना धमार्पुर वन रेंज के हरखापुर गांव के मजरा तिरमुहानी की है। गांव निवासी बाबूलाल का बेटा इंदल (28) देर रात खेत की रखवाली और नित्यक्रिया के लिए गांव किनारे बहने वाले नाले के उस पार गया था। इसी समय झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया।
बाघ से जूझ रहे इंदल ने जान बचाने के लिए शोर मचाया। लेकिन, जब तक ग्रामीण दौड़कर पहुंचते बाघ उसे गन्ने के खेत में घसीट ले गया था। गांववाले हिम्मत दिखाते हुए हाका लगाकर बाघ को भगाने में जुटे। करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों को सफलता मिली। बाघ तो भाग गया, लेकिन इंदल का क्षत-विक्षत शव मिला।
वन क्षेत्राधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि बाघ के हमले से युवक की मौत हुई है। गांव दुर्गम इलाके में स्थित है। वहां टीम पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।


