– विनय शाही के निशाने पर थे भाजपाई, लगातार कर रहे थे वाहनों के चालान और सीज।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लगातार भाजपाइयों के वाहनों का चुन-चुनकर चालान और सीज करने वाले ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय शाही को एसएसपी के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक ने प्रभार मुक्त कर दिया। विनय शाही की लगातार शिकायतें मिल रही थी, लेकिन बुधवार रात के प्रकरण ने अधिकारियों को कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया।
रेलवे रोड चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ता की बाइक का चालान करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस और भाजपाइयों के बीच बुधवार रात नोकझोंक हो गई थी। बताया गया कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय शाही ने कार्यकर्ता का चालान बिना हेलमेट और वाहन के कागज पूरे न होने पर किया था। इस दौरान कार्यकर्ता ने खुद को भाजपा का पदाधिकारी बताते हुए विरोध जताया।
जानकारी मिलते ही भाजपा के वार्ड 3 के पार्षद मौके पर पहुंचे इसपर ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही ने उनका भी चालान काट दिया। इसके बाद और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। भाजपा नेता कमलदत शर्मा ने मौके पर पहुंच एसएसपी और एसपी ट्रैफिक को घटना की जानकारी दी। इसके बाद एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक से पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया। जिसमें सीओ ट्रैफिक को जांच सौंपी गई।
इसके बाद भी लगातार हंगामा होता रहा। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी एसएसपी को इस मामले में फोन कर इंस्पेक्टर विनय शाही के व्यवहार और कार्रवाई पर नाराजगी जताई। मामला गंभीर होते देख एसएसपी ने देर रात ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय शाही को प्रभारी पद से हटाा दिया।
इंस्पेक्टर की पहले भी हो चुकी शिकायत
भाजपाइयों के हंगामे और विरोध के बाद मामला बढ़ता चला गया और भाजपाई प्रभारी पद से हटाए जाने के बाद ही शांत हुए। इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही के खिलाफ कुछ दिन पहले भी व्यापारी नेताओं और भाजपाइयों ने हंगामा किया था। लगातार विवाद के चलते एसएसपी ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही को प्रभारी के पद से हटा दिया।