– ग्रामीणों ने फैक्ट्री मजदूरों को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।
अमरोहा। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर छोया में भीड़तंत्र का एक और मामला सामने आया है। मंगलवार रात ग्रामीणों ने चोर होने के शक में तीन युवकों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने तीनों युवकों को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
पुलिस जांच में पता चला कि तीनों युवक पास के गांव के रहने वाले हैं। वे फैक्ट्री मजदूर हैं और किसी भी अपराध में शामिल नहीं थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, हाल के दिनों में इलाके में चोरी की घटनाओं के कारण ग्रामीण रात में पहरा दे रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवकों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इससे पहले भी जिले में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां निर्दोष लोगों को चोर समझकर निशाना बनाया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा कानून अपने हाथ में लेने की इस घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और कानून अपने हाथ में न लें।