मेरठ। सरधना में बुधवार देर रात एक गंभीर हादसा हुआ। धर्म कांटे के सामने एक बाइक फिसलने के बाद दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना रात 11 बजे की है। 40 वर्षीय सूरज कुमार और महाराज सिंह अपने काम से सरधना आए थे।
वापसी के दौरान धर्म कांटे के सामने उनकी बाइक अचानक फिसल गई। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक भी उनसे टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएससी में भर्ती कराया। फैंटम पर तैनात पुलिस कर्मियों के अनुसार, एक बाइक पर सवार दो लोग नशे की हालत में थे।