Friday, October 31, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशधर्म परिवर्तन कराने में पादरी सहित तीन गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन कराने में पादरी सहित तीन गिरफ्तार

– हिंदुओं को बनाया जा रहा था ईसाई, लालच देकर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन

बरेली। हिंदुओं को ईसाई बनाने का मामला सामने आया है। गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में एक पादरी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब जांच की जा रही है कि यह धर्मांतरण का खेल कब से चल रहा था और अब तक कितने लोग इनके जाल में फंस चुके हैं।

थाना बारादरी क्षेत्र के चौकी रूहेलखंड में स्थित सुपर सिटी में एक किराए के मकान से यह पूरा नेटवर्क चलाया जा रहा था। यहां पादरी सुमित मैसी पुत्र विलियम मैसी अपने साथियों अमित मैसी उर्फ अक्षय मैसी और सरिता पत्नी देवेंद्र के साथ मिलकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, यह लोग गरीब, दलित, ओबीसी और सामाजिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को निशाना बनाते थे।

पुलिस जांच में सामने आया है कि धर्मांतरण से पहले ये लोग लोगों का मंतांतरण करते थे। यानी पहले उनके दिमाग पर असर डालते थे, फिर जादू-टोना करके उन्हें अपने वश में करने का दावा करते थे। इसके बाद उन्हें बाइबिल और क्रिश्चियन ग्रंथ पढ़ाए जाते थे। धीरे-धीरे इन लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए तैयार किया जाता था।

सुभाष नगर निवासी ऋषभ ठाकुर पुत्र गौतम सिंह ने बारादरी थाने में दी गई तहरीर में बताया कि पादरी सुमित मैसी और उसके सहयोगी हिंदू महिलाओं और बच्चों को बहकाकर ईसाई धर्म में परिवर्तित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खुद उनके साथ भी धोखे से धर्म परिवर्तन कराया गया, जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

20 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक बारादरी धनंजय पांडे और चौकी प्रभारी रूहेलखंड मनीष भारद्वाज गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि धर्म परिवर्तन कराने वाले कुछ लोग शहर छोड़ने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्काल दबिश दी और मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पादरी सुमित मैसी ने बताया कि जो लोग ईसाई धर्म अपनाना चाहते हैं, उन्हें वे पहले प्रार्थना कराते हैं और फिर इलाज व बेहतर जीवन का भरोसा देकर धर्म परिवर्तन कराते हैं। इसी तरीके से उन्होंने कई महिलाओं और बच्चों को ईसाई धर्म में परिवर्तित कराया है।

तीनों को जेल भेजा गया, जांच जारी

पुलिस ने सुमित मैसी पुत्र विलियम मैसी (पादरी), अमित मैसी उर्फ अक्षय मैसी पुत्र विलियम मैसी और सत्यपाल पुत्र मनीराम निवासी सनराइज कॉलोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बारादरी पुलिस ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और अब तक कितने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments