Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBijnorसड़क हादसे में बाइक सवार तीन की मौत, मची चीख पुकार

सड़क हादसे में बाइक सवार तीन की मौत, मची चीख पुकार

-

  • शादी समारोह से लौटते हुए हादसे का शिकार हो गए

बिजनौर। नगीना में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने मेरठ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों आपस में दोस्त थे, जो शादी समारोह से लौटते हुए हादसे का शिकार हो गए।

बढ़ापुर के मोहल्ला नौमी के रहने वाले प्रिंस (19) पुत्र महेंद्र सिंह, गौरव (20) पुत्र अमर सिंह और वंश (21) पुत्र नरपाल सिंह एक ही बाइक सवार होकर शुक्रवार की शाम नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव मिर्जा नेकपुर में एक बरात में गए थे। शादी में शामिल होने के बाद लौटते हुए शनिवार की तड़के करीब 3:30 बजे नगीना बुंदकी मार्ग पर ग्राम खुशहालपुर मठेरी की पुलिया के पास उनकी बाइक में पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसमें प्रिंस और गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वंश ने इलाज के दौरान मेरठ अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बाइक में टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष हम्बीर सिंह ने घायलों को नगीना अस्पताल भिजवाया। जहां प्रिंस और गौरव को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में एक पिकअप गाड़ी की पहचान हुई, जिसमें डीजे लदा हुआ था।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से भागी पिकअप की पहचान हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रिंस के चाचा उदय सिंह की तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts