Friday, September 12, 2025
HomeCRIME NEWSगौरव हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

गौरव हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

– एनकाउंटर में एक के पैर में लगी गोली, पांच आरोपी अभी तक फरार।

बरेली। बुधवार रात आॅटो चालक अनस ने गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। इस हत्याकांड में नामजद पांच अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि 10 सितंबर को बरेली के वार्ड नंबर 07 विशारतगंज निवासी गौरव गोस्वामी पुत्र छोटेलाल अपने चचेरे भाई आकाश, तहेरे भाई मनोज और मित्र लकी लभेड़ा व आकाश राठौर के साथ साईं किशोर होटल, बरेली में खाना खाने गए थे।

होटल से लौटते समय सैटेलाइट चौराहे के पास उनकी कहासुनी आॅटो रिक्शा चालक अनस पुत्र लतीफ और उसके साथियों से हो गई। विवाद बढ़ने पर अनस और उसके साथियों ने गौरव और उनके दोस्तों से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।

इसी दौरान आरोपी बिहारी सोनकर ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी कर ली है।

गुरुवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या केस में शामिल तीन नामजद आरोपी जिले से भागने की फिराक में हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीमों ने दबिश दी। 99 बीघा इलाके में घेराबंदी के दौरान आरोपी शेखर पुत्र रामप्रकाश यादव, निवासी खुर्रम गौटिया, थाना बारादरी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें शेखर के पैर में गोली लग गई। उसे घायल हालत में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

इसी दौरान दूसरी टीम ने सुरेश शर्मा नगर से आरोपी अनस पुत्र लतीफ और चंदन मौर्य पुत्र कल्याण मौर्य, निवासी खुर्रम गौटिया, थाना बारादरी को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शेखर के पास से एक तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस (315 बोर) और एक काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments