– पाकिस्तानी नंबर से आई वॉट्सऐप कॉल, कहा-तेरी उल्टी गिनती शुरू, दो दिन में मरवा देंगे।
अलीगढ़। जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपियों ने उन्हें पाकिस्तानी नंबर से वॉट्सऐप कॉल की और कहा कि तेरी उल्टी गिनती शुरू, तुझे दो दिन में मरवा देंगे। जिसके बाद उन्होंने गांधीपार्क थाने में शिकायत की है। वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और उस नंबर की भी जांच कराई जा रही है, जिससे महामंडलेश्वर को कॉल की गई थी। सर्विलांस टीमों को इस काम में लगाया गया है और महामंडलेश्वर को आश्वासन दिया गया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग 6:05 बजे उनके मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप कॉल आई थी। यह नंबर +92 से शुरू हो रहा था, जो कि पाकिस्तान का नंबर है। जब उन्होंने कॉल उठाई तो आरोपी ने कहा कि तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
इससे पहले वह कुछ बोल पाती, तो आरोपी ने दो दिन में जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके बाद उन्होंने नंबर को ब्लॉक कर दिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले भी कई बार धमकी मिली है, जिस पर उन्होंने मुकदमें दर्ज कराए हैं। लेकिन अभी तक पुलिस ने से किसी मामले में आरोपी को नहीं पकड़ा है।
महात्मां गांधी के चित्र पर चलाई थी गोली
डॉ अन्नपूर्णा भारती विवादित मामलों को लेकर चचार्ओं में बनी रहती हैं। उन्होंने महात्मा गांधी के चित्र पर गोली चलाई थी, जिसके बाद वह चचार्ओं में आ गई थी। इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। वह अखिल भारती हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव भी हैं। अक्सर हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र बनाने जैसे मामलों पर बयान देती रहती हैं।
सर्विलांस टीमें कर रही जांच
एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है और सर्विलांस टीमों को नंबर की जांच में लगाया गया है। जल्दी ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।