spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDelhi Newsदिल्ली एनसीआर के 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली एनसीआर के 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

-

  •  ईमेल के द्वारा दी गई धमकी, दिल्ली- एनसीआर के स्कूलों में मची अफरातफरी, स्कूल बंद, परीक्षाएं स्थगित।

एजेंसी, नई दिल्ली। बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के 60 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने के संबंध ईमेल मिला। एक ही समय पर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया।

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि अब तक स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में 60 से ज्यादा कॉल मिली हैं। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्कूलों से अब तक कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है, अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। धमकी मिलने वाले स्कूलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा कई स्कूलों को धमकी भरा ईमेल नहीं मिलने के बावजूद एहतियात के तौर पर बच्चों को घर भेजा जा रहा है। इसके बाद स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे बम स्क्वॉड के साथ ही फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने स्कूल खाली कराए।

दिल्ली के साथ ही एनसीआर के नोएडा में भी स्कूल में बम रखा होने से संबंधित ईमेल आया। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉक्टर जाय टिर्की ने कहा कि जिले में अभी किसी स्कूल से धमकी भरे ईमेल के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। बता दें कि दूसरा मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल का है। जहां आज सुबह बम की धमकी से संबंधित एक ईमेल मिला। इसके बाद स्कूल को खाली कराया जा रहा है और स्कूल परिसर की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 7 बजे के आस-पास स्कूल में ईमेल आया था। साढे़ सात बजे स्कूल ने ईमेल देखा और पुलिस को सूचना दी। उस वक्त स्कूल में विद्यार्थी आ रहे थे। स्कूल प्रबंधन ने सभी को घर भेज दिया है। बम निरोधक दस्ता स्कूल में सवा घंटे से जांच कर रहा है अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। दो दिनों से बम के फर्जी ईमेल ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ाई हुई है। तीसरा मामला दिल्ली के संस्कृति स्कूल का है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्कूल में बुधवार सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल मिला है। स्कूल परिसर की जांच की जा रही है।

चौथा मामला नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल का है। यहां बम की धमकी से संबंधित एक ईमेल मिला है। एहतियात के तौर पर, सभी छात्र-छात्राओं को तुरंत घर वापस भेजा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि यह किसी स्कूल या संस्थान को बम की धमकी भरा ईमेल मिलने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। गीता कॉलोनी स्थित चाचा नेहरू अस्पताल को बम की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने अस्पताल को खाली करवा दिया है। सूचना पर बम निरोधक दस्ता चाचा नेहरू अस्पताल पहुंचा है। अस्पताल परिसर में बम की धमकी को लेकर जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बम की धमकी भरा यह ईमेल स्टाफ को आया था, जिसमें अस्पताल को बम से उड़ाने बात लिखी है। इस संबंध में चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय की निदेशक डॉ. सीमा कपूर का कहना है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है। स्टाफ, डॉक्टर, बच्चों, मरीज व तीमारदारों को अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया है।

देश के चार हवाई अड्डों को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
देश के चार हवाई अड्डों को बीते दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक ई-मेल के जरिए ये दावा किया गया कि कोलकाता हवाई अड्डे सहित देश के चार अलग-अलग हवाई अड्डों पर बम रखे गए हैं। ये खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये ईमेल 26 अप्रैल को मिला था, जिसमें दावा किया गया कि देश के चार अलग-अलग हवाई अड्डों पर बम रखे गए हैं। जानकारी मिलते ही हवाईअड्डों की गहन जांच की गई और बाद में ये धमकी अफवाह निकली। जयपुर हवाई अड्डे पर बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बीते सोमवार (29 अप्रैल) को संयुक्त रूप से गहन जांच की।

एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के रऌड मोती लाल ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एयरपोर्ट अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल भेजा गया था। कहा कि हवाईअड्डे की पूरी जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि इसी तरह की धमकी 26 अप्रैल को भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि भेजने वाले की पहचान और पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

पटना पुलिस के होश उस वक्त फाख्ता हो गए, जब मंगलवार को ई-मेल के माध्यम से राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही सिटी एसपी (मध्य) चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एंटी-सबोटेज जांच शुरू कर दी गई।

बम निरोधक दस्ते ने राजभवन के कोने-कोने की जांच की, लेकिन इस दौरान किसी प्रकार का विस्फोटक अथवा संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/delhi-school-bomb-threat/

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts