Wednesday, August 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut: कांवड़ शिविर में सहयोग देने वालों का हुआ सम्मान

Meerut: कांवड़ शिविर में सहयोग देने वालों का हुआ सम्मान

  • आॅल जर्नलिस्ट एकता एसोसिएशन ने लगाया था शिविर, संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना में आॅल जर्नलिस्ट एकता एसोसिएशन द्वारा सफल कांवड़ शिविर के समापन के बाद कचहरी परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। दो घंटे तक चली इस बैठक में कांवड़ शिविर पर मंथन किया गया और संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में संगठन को आगे बढ़ाने और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही समाज में हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने और पीड़ितों की मदद करने का संकल्प लिया गया। सभी पदाधिकारियों को अपने कार्यों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में शिविर में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का सम्मान भी किया गया। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव अंबुज रस्तोगी, राष्ट्रीय सचिव अनुज चौधरी, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र पाल, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और जिला अध्यक्ष अरुण बंसवाल उपस्थित थे। इसके अलावा जिला सचिव गौरव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष मानसी स्वामी, जिला प्रवक्ता अजीत सिंह, महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी, महानगर सचिव मनोज कुमार और महानगर सचिव मानसी शर्मा भी मौजूद रहे।

रजनीकांत, बोबी कुमार, अनिल राजपूत, सुमित चौधरी, अंजली आर्य, अंजू भदोरिया, राजेश कुमार, कृष्णपाल सिंह, मदन ओबेरॉय और धर्मेंद्र सहित अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments