Home उत्तर प्रदेश Meerut दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को दी गई यह सलाह, पढ़िए खबर

दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को दी गई यह सलाह, पढ़िए खबर

0

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) माछरा के सभागार कक्ष में समेकित शिक्षा शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावको का एक दिवसीय अभिभावक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभांरभ माछरा खण्ड शिक्षा अधिकारी कुसुम सैनी द्वारा दीपक जलाकर किया गया। यह कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी के निर्देशन में किया गया। रिसोर्स पर्सन तशरीफ़ अली गौरव शर्मा व मनोज कुमार द्वारा अभिभावकों को बताया गया कि सभी अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जरूर भेजें तथा सभी स्कूलों में होने वाली पीटीएम बैठक में भी इसी तरह प्रतिभाग करे और अपने बच्चो की फीड बैक दे विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से भी अवगत कराया। वही स्पेशल एजुकेटर मनोज कुमार, शिवकेश तिवारी, एवं प्रमोद कुमार, गौरव शर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं के विषय में विनिन्न जानकारी के साथ साथ दिव्यांगता से संबंधित जानकारी भी दी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरीश कुमार शर्मा, इमरान अहमद, चारूशर्मा, चांदमौहम्मद, अनिल कुमार, एवं बी.आर.सी.के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा तथा इस दौरान अर्चना, मुकेश, शाइस्ता जमाल, मोनी, लकी, कमरयाब, इजाजुल, गय्युर, वसीम, गुड्डू आदि दर्जनों गांवों से आए अभिभावको ने प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here