हापुड़। सिटी कोतवाली इलाके के मोहल्ला नूर बफानगंज में चोरों ने बंद मकान पर धावा बोल दिया। चोर मकान से लाखों के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला नूर बफान गंज निवासी असलम परिवार के साथ मेरठ में रिश्तेदारों से मिलने गए थे। देर रात वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और दस लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मोहल्ले में चोरी की इस घटना से दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
सीओ वरुण मिश्रा के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। एसओजी और सर्विलांस टीम को भी जांच में लगाया गया है।