spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, December 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSMEERUT CRIME: एक ही रात में चोरों ने बनाया छह घरों को...

MEERUT CRIME: एक ही रात में चोरों ने बनाया छह घरों को निशाना

-

– किठौर के ग्राम नित्यानंदपुर में हुई चोरियां, लाखों की नकदी, जेवरात और अन्य सामान चोरी



शारदा रिपोर्टर,मेरठ– किठौर थाना क्षेत्र स्थित गांव नित्यानंदपुर में चोरों ने छह घरों को निशाना बनाया। चोर इन घरों से मोबाइल और एक घर से बेटी की शादी के लिए रखे सोने चांदी के जेवरात और कीमती कपड़े चोरी कर ले गए। घटना के बाद चोर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोर जाते समय गांव के मुर्गी फार्म से बाइक भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

गांव नित्यानंदपुर के रहने वाले गफ्फार की बेटी की 6 नवंबर को बारात आनी है। घर में शादी की तैयारी चल रही है। रविवार देर रात गफ्फार के घर में चोर घुस गए और घर में रखी 47 हजार की नकदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात कीमती कपड़े मोबाइल आदि सामान चोरी कर लिया। चोरों ने शादी में देने के लिए लाई गई बाइक का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।

गफ्फार के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर नाजिम के घर पहुंच गए। वहां से उन्होंने एक भैसा चोरी कर लिया। उसके बाद चोरों ने गांव के प्रधान के घर को निशाना बनाया। प्रधान नौशाद के घर से दो मोबाइल चोरी कर लिए। यहां से चोर हसीन के घर पहुंचे वहां से तीन हजार रुपए और एक मोबाइल ले गए। शेर मोहम्मद के घर से दो मोबाइल, मतीन के घर से दो मोबाइल और डॉ. जुल्फेकार के घर से एक मोबाइल चोरी कर लिया। उसके बाद चोर मुर्गी फार्म से बाइक चोरी कर ले गए। घटना के बाद चोर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts