– छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
बागपत। खेकड़ा तहसील क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर एक चोर चोरी करने के लिए चढ़ा, जब कर मोबाइल टावर पर चल रहा था तो सीसीटीवी कैमरे में मोबाइल टावर कर्मचारियों ने उसे ऊपर चढ़ते देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी चोर को नीचे उतारा और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी।
मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे किनारे लगे कि निजी कंपनी के मोबाइल टावर का है। मोबाइल टावर पर चोरी करने के लिए एक चोर चढ़ा सीसीटीवी में कैद होने के बाद मोबाइल टावर कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 6 घंटे तक कर मोबाइल टावर पर ही चढ़ा रहा और नीचे उतरने से इनकार करता रहा।
पुलिस के समझाने के बाद उसने उतरना शुरू किया 6 घंटे तक पुलिस और चोर की वार्ता होती रही, पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतर गया पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। खेकड़ा कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि मोबाइल टावर पर चोरी करने चढ़े चोर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
मोबाइल टावर पर चोर को उतरते वक्त किए गए रेस्क्यू का वीडियो भी वायरल हो रहा है।