– गंगा तट पर तंबुओं के बीच मिली शराब और बीयर की बोतलें और गंदगी
शारदा रिपोर्टर हस्तिनापुर। कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित मखदुमपुर गंगा मेला बुधवार को संपन्न हो गया। समापन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पवित्र आयोजन की गरिमा को धूमिल किया। गंगा तट पर लाख प्रतिबंध के बावजूद न केवल पॉलीथिन बिखरी नजर आई, बल्कि शराब की खाली बोतलों के बीच अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं भी बिखरी नजर आई। जिसे लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश है।
मेले के समापन के बाद सफाई कर्मियों को घाट क्षेत्र और डेरों के आसपास कई जगहों पर शराब की खाली बोतलें मिलीं। इससे धार्मिक स्थल पर शराब के सेवन का संकेत मिला। इन घटनाओं की जानकारी मिलने पर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। श्रद्धालुओं ने सुरक्षा और निगरानी के पर्याप्त इंतजाम न होने पर चिंता जताई। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद मेले में आतिशबाजी और शराब सेवन जैसी गतिविधियां कैसे हुईं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रुकेगी और गंगा मेले की पवित्रता बनी रहेगी।


