Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: 29 से 31 अक्टूबर तक शहर में रहेगा रूट डायवर्जन

मेरठ: 29 से 31 अक्टूबर तक शहर में रहेगा रूट डायवर्जन

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दीपावली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है। 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक शहर के प्रमुख बाजार मेले का रूप ले लेंगे। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्जन का मन बना रही है। अफसरों का कहना है कि रूट डायवर्जन के बाद मेला परिसर में कोई वाहन प्रवेश नहीं कर पाएगा। कोशिश यही हो रही है कि मेले में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए भी अलग पार्किंग तैयार कर दी जाए।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दीपावली पर शहर के प्रमुख बाजारों को सजाया जाता है। महंगी महंगी लाइट लगाई जाती हैं। ऐसे में अगर वाहन चलेंगे तो इन लाइटों को नुकसान पहुंच सकता है।

ट्रैफिक पुलिस ने आबूलेन और बेगमपुल व्यापार संघ के साथ बैठक की थी। जिन्होंने 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बाजार में मेला होने की जानकारी दी। इसको ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया जा रहा है। संभवत: 29 अक्टूबर से रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। इसके बाद किसी तरह का वाहन सोतीगंज से आगे नहीं जा सकेगा। बड़े वाहनों को आउटर से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। बाजार में आने वाले लोगों के लिए भी दो अस्थाई पार्किंग संचालित कराने की व्यवस्था हो रही है।

उन्होंने बताया कि एक तरफ बेगमपुल नाले के किनारे पार्किंग बनेगा तो दूसरी तरफ जीआईसी के मैदान में पार्किंग बनाने की तैयारी है। इसी तरह की स्थिति सेंट्रल मार्किट की है। यहां भी रूट डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा और फिर वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here