– बाजारों में चार पहिया वाहन लेकर न निकलें, ट्रैफिक प्लान किया जारी
गाजियाबाद। धनतेरस, दीपावली और भैया दूज के मौके पर शहर में आज दोपहर से वाहनों का डायवर्जन रहेगा। यह व्यवस्था शहर में सुचारु और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। शहर में वाहनों का दबाव बढ़ते ही लगातार जाम की समस्या बन रही है।
डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि 17 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से 24 अक्टूबर सुबह 11 बजे तक भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रॉले, बस, पिकअप आदि के लिए प्लान लागू किया है।
यह है डायवर्जन प्लान
सभी भारी वाहन हापुड़ तिराहा से घंटाघर की तरफ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। ये सभी वाहन मेरठ तिराहे एएलटी होकर जा सकेंगे। यह सभी वाहन चौधरी मोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। सभी वाहन साजन मोड से लोहा मंडी श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क से विवेकानंदनगर फ्लाइओवर से हापुड़ चुंगी होते हुए जा सकेंगे।
लालकुआं से हापुड़ तिराहा, चौधरी मोड़ और पुराना बस अड्डा के बीच रोडवेज बसें व सिटी बसों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। गऊशाला फाटक से हापुड़ तिराहा/घंटाघर की दिशा में भी भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी। पुराना बस अड्डे से चौधरी मोड के बीच सभी वाहन प्रतिंधित रहेंगे।
हल्के वाहनों के लिए
18 अक्टूबर सुबह 8 बजे से 22 अक्टूबर तक हल्के वाहन आंशिक यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ तक आॅटो का संचालन बंद रहेगा, जबकि दिल्ली गेट कॉर्नर से दिल्ली गेट और मालवीय चौक, तुराबनगर मार्केट तक ई-रिक्शा का संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा। मोहननगर से लालकुआं और ठाकुरद्वारा क्षेत्र में केवल स्थानीय आॅटो ही आवागमन कर सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
पार्किंग लिए प्रशासन ने घंटाघर रामलीला मैदान, कंपनी बाग कॉम्प्लेक्स और नेहरू युवा केंद्र को चिह्नित किया है। जिसमें बिना पार्किंग के वाहन पार्क करने पर ट्रैफिक पुलिस वाहनों पर चालान की कार्रवाई करेगी।


