फूलबाग कालोनी क्षेत्र के लोगों ने पार्षद के नेतृत्व में किया प्रदर्शन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बिजली समस्याओं को लेकर वार्ड 60 फूलबाग के दर्जनों क्षेत्रवासियों ने बुधवार को विक्टोरिया पार्क स्थित ऊर्जा भवन में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी पार्षद रेखा सिंह और पूर्व पार्षद नीरज ठाकुर, बड़ी संख्या में महिलाओं और अन्य लोगों के साथ ऊर्जा भवन के सामने नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।
प्रदर्शन कर रहे क्षेत्रवासियों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली के जर्जर खंभे और बिजली के जर्जर तार कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते है। बावजूद इसके सबकुछ जानते हुए भी विधुत विभाग आंखें मूंदे बैठा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शायद बिजली विभाग के अफसर किसी हादसे के इंतजार में है। जब तक हादसा नहीं हो जाता, अधिकारियों की नींद तब तक नहीं खुलेगी।
वहीं, हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान पार्षद रेखा सिंह और पूर्व पार्षद नीरज ठाकुर ने विधुत विभाग के अधिकारियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दे डाला। उन्होंने कहा कि अगर 48 घंटे में नहीं हुई सुनवाई, तो पूरे वार्ड की जनता को लेकर ऊर्जा भवन पर भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा।