Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknowरेलवे स्टेशन पर ज्यादा सामान ले जाने पर लगेगा जुर्माना, एयरपोर्ट की...

रेलवे स्टेशन पर ज्यादा सामान ले जाने पर लगेगा जुर्माना, एयरपोर्ट की तरह बैग की होगी तौल

–  लखनऊ-प्रयागराज मंडल से होगी शुरूआत।

लखनऊ। भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लगेज को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब लखनऊ और प्रयागराज समेत बड़े स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी व्यवस्था लागू होगी। बैग का वजन और आकार चेक होगा। तय सीमा से ज्यादा होने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा।

उत्तर और उत्तर मध्य रेलवे ने इसकी शुरूआत लखनऊ और प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशनों से करने का फैसला किया है। इनमें लखनऊ चारबाग, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, मिजार्पुर, अलीगढ़, गोविंदपुरी और इटावा जैसे स्टेशन शामिल हैं। इन जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनें लगाई जाएंगी। प्लेटफार्म पर एंट्री से पहले बैग का वजन और साइज चेक होगा।

रेलवे ने साफ किया है कि सिर्फ वजन की नहीं होगी, बल्कि बैग के आकार की भी जांच होगी। अगर बैग का साइज इतना बड़ा है कि कोच में जरूरत से ज्यादा जगह घेरता है तो पेनल्टी लग सकती है। यानी वजन सीमा के अंदर होने पर भी बड़े बैग से परेशानी बढ़ सकती है। तय सीमा से 10 किलो तक का सामान अतिरिक्त ले जाने की छूट होगी। इससे ज्यादा वजन होने पर यात्रियों को लगेज बुक कराना होगा।

अगर जांच के दौरान यात्री के पास तय सीमा से ज्यादा और बिना बुकिंग का सामान मिला, तो उस पर सामान्य दर से डेढ़ गुना चार्ज लगाया जाएगा। ऐसे में बिना बुकिंग अतिरिक्त सामान ले जाना यात्रियों की जेब पर भारी पड़ सकता है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह नियम सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिए जरूरी है। कई बार यात्री इतना ज्यादा सामान ले जाते हैं कि बाकी लोगों को कोच में बैठने और चलने में दिक्कत होती है। साथ ही, अतिरिक्त लगेज सुरक्षा जोखिम भी बन सकता है। त्योहारों और छुट्टियों के सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे का यह कदम भीड़ और सामान पर नियंत्रण के लिए अहम माना जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments