– दसवीं की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी परीक्षा सुबह 8.30 से 11.45 तक हुई – इंटर की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 05.15 तक हुई
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। आज यानी गुरूवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आरंभ हो गई। पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा हुई। जबकि दोपहर दो बजे से दूसरी पाली में इंटर की सामान्य हिंदी व हिंदी की परीक्षा हुई।
पहले दिन सुबह हाईस्कूल की परीक्षा आरंभ होने से पहले ही छात्र केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे। हालांकि परीक्षा का समय सुबह 8.30 से था लेकिन परीक्षार्थी आधा घंटा पहले ही केंद्रों पर पहुंच गए थे। परीक्षाओं को लेकर प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां पहले से की कर रखी थी। केंद्रों के आसपार किसी भी अनजान व्यक्ति को जाने नहीं दिया गया। जबकि कुछ जगह पुलिस ने सख्ती करते हुए केंद्रों के पास से अभिभावकों को भी हटाया।
दोपहर की पाली दो बजे से शाम 5.15 तक थी जिसके लिए परीक्षार्थियों को दस मिनट पहले ही केंद्रों पर प्रवेश करने की अनुमति मिली। दूसरी पाली में इंटर की हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा हुई। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। केंद्रों पर प्रवेश करने से पहले ही छात्रों की सघन तालाशी ली गई। यहां तक की उनके जूते भी उतरवाकर देखे गए। केवल पेन-पेंसिल व रबर जैसे लेखन सामाग्री को ही केंद्र के भीतर ले जाने की अनुमति दी गई थी। शाम के समय जब परीक्षार्थी परीक्षा देकर बाहर आए तो उनके चेहरे पर ज्यादा तनाव नहीं था जिससे पता चलता है कि पेपर ज्यादा कठिन नहीं था।