राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में कहा, “दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है. इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनको अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
सीआईएसएफ हाई अलर्ट पर
दिल्ली मेट्रो, लाल किला, सरकारी इमारतों और आईजीआई हवाई अड्डे सहित सीआईएसएफ द्वारा सुरक्षित सभी प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है और सुरक्षाकर्मी तैयार हैं।
कहां हुआ धमाका?
बताया जा रहा है कि धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पार्किंग में हुआ है.
विस्फोट के बाद वहां आसपास की कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. गेट नंबर-1 के पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है. यहां अमूमन बहुत भीड़ हुआ करती है लेकिन इस घटना के बाद इसे पूरी तरह खाली करा दिया गया है.