Home कारोबार टमाटर की कीमत में अचानक से आया भारी उछाल, जानिए क्या है...

टमाटर की कीमत में अचानक से आया भारी उछाल, जानिए क्या है वजह

0
  • टमाटर की कीमत में अचानक से आया भारी उछाल

  • टमाटर की कीमत में अचानक हुई बढ़ोत्तरी

  • टमाटर की कीमतें 100 के पार!

शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |

नई दिल्ली: टमाटर की कीमत में अचानक से उछाल आ गया हैं दरअसल भीषण गर्मी और बारिश में देरी के कारण पिछले दो-तीन दिनों में टमाटर की कीमत में अचानक बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमत 80 से 120 रुपये पहुंच गई है जबकि होलसेल मार्केट में यह 65 से 70 रुपये किलो मिल रहा है।

वहीं व्यापारियों का कहना है कि अगर हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में बारिश ज्यादा रही तो फसलों पर असर पड़ सकता और कीमतें ऊंची रह सकती हैं। लेकिन अगर बारिश कम रही तो नई फसल उगाई जाएगी और कीमतों में कमी आने की उम्मीद है। टमाटर ही नहीं मंडियों में अन्य हरी सब्जियों की कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है।

दरअसल बता दें कि पिछले दो-तीन दिन पहले होलसेल मार्केट में इसकी कीमत 30 से 35 रुपये थी। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी और बारिश में देरी होने के कारण उत्पादन में अचानक आई कमी से टमाटर की कीमत दोगुनी हो गई है।

किसानो के मुताबिक, मई महीने में टमाटर की कीमत लगभ तीन रुपये किलो रह गई थी जिस कारण किसानों ने टमाटर उगाने से परहेज किया है। लागत नहीं मिलने का कारण कई किसानों ने अपनी खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here