टमाटर की कीमत में अचानक से आया भारी उछाल
टमाटर की कीमत में अचानक हुई बढ़ोत्तरी
टमाटर की कीमतें 100 के पार!
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
नई दिल्ली: टमाटर की कीमत में अचानक से उछाल आ गया हैं दरअसल भीषण गर्मी और बारिश में देरी के कारण पिछले दो-तीन दिनों में टमाटर की कीमत में अचानक बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमत 80 से 120 रुपये पहुंच गई है जबकि होलसेल मार्केट में यह 65 से 70 रुपये किलो मिल रहा है।
#WATCH | Price of Tomato crosses Rs 100 per kg in Bengaluru (26/06) pic.twitter.com/vSG2qO4Ec2
— ANI (@ANI) June 26, 2023
वहीं व्यापारियों का कहना है कि अगर हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में बारिश ज्यादा रही तो फसलों पर असर पड़ सकता और कीमतें ऊंची रह सकती हैं। लेकिन अगर बारिश कम रही तो नई फसल उगाई जाएगी और कीमतों में कमी आने की उम्मीद है। टमाटर ही नहीं मंडियों में अन्य हरी सब्जियों की कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश: कानपुर में बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई।
सब्जी विक्रेता ने बताया, "टमाटर 100 रुपए किलो चल रहा है।बारिश के कारण सभी फसल खराब हो गई है इसलिए महंगा हो गया है।" pic.twitter.com/FxG6uXLGMH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2023
दरअसल बता दें कि पिछले दो-तीन दिन पहले होलसेल मार्केट में इसकी कीमत 30 से 35 रुपये थी। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी और बारिश में देरी होने के कारण उत्पादन में अचानक आई कमी से टमाटर की कीमत दोगुनी हो गई है।
किसानो के मुताबिक, मई महीने में टमाटर की कीमत लगभ तीन रुपये किलो रह गई थी जिस कारण किसानों ने टमाटर उगाने से परहेज किया है। लागत नहीं मिलने का कारण कई किसानों ने अपनी खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया था।