- पंचायत भवन में मिली युवक की लाश,
- इलाके में मचा हड़कंप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी के मेरठ में सोमवार सुबह भुरबराल इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई। स्थानीय लोगों ने पंचायत भवन के अंदर एक युवक का शव पड़ा देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष से अधिक बताई जा रही है। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। शव के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
वही मामले में थाना प्रभारी सतवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और शव की शिनाख्त कराने की कोशिश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।