Saturday, August 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutभारत और ऑस्ट्रिया के बीच है मजबूत संबंध: माइकल पाल

भारत और ऑस्ट्रिया के बीच है मजबूत संबंध: माइकल पाल

– आईआईएमटी विश्वविद्यालय में माइकल पाल, निदेशक सांस्कृतिक मंच, दूतावास ऑस्ट्रिया ने किया छात्रों से संवाद


शारदा न्यूज, मेरठ। ऑस्ट्रिया और भारत के बीच दशकों से मजबूत संबंध हैं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए माइकल पाल, निदेशक सांस्कृतिक मंच, दूतावास ऑस्ट्रिया ने कहा की हम दोनों देशों के बीच कारोबारी, शैक्षिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार को माइकल पाल, निदेशक सांस्कृतिक मंच, दूतावास ऑस्ट्रिया का आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आगमन हुआ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय का भ्रमण कर माइकल पाल ने यहां चल रहीं शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने आईआईएमटी विश्वविद्यालय के विशाल परिसर और चारों ओर फैली हरियाली की प्रशंसा की।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे माइकल पाल, निदेशक सांस्कृतिक मंच, दूतावास ऑस्ट्रिया का स्वागत आईआईएमटी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन डॉ0 संदीप कुमार ने किया। श्वेता रस्तोगी ने माइकल पाल का जीवन परिचय और ऑस्ट्रिया के बारे में जानकारी छात्रों को दी।

छात्रों को संबोधित करते हुए माइकल पाल ने कहा की ऑस्ट्रिया पहाड़ों और हरियाली से घिरा देश है। यहां 70 से 80 प्रतिशत एनर्जी जल स्रोतों से प्राप्त की जाती है। ऑस्ट्रिया में नौकरी या कारोबार करने के लिये जर्मन भाषा की जानकारी रखना आवश्यक है। क्योंकि ऑस्ट्रिया का 70 प्रतिशत निर्यात जर्मनी को होता है। छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की मशीनरी निर्यात और पर्यटन देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यहां ग्रीन फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाता है। ऑस्ट्रिया में महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया जाता है और सरकारी क्षेत्र में नौकरी का औसत महिला-पुरूषों में बराबरी का है।

माइकल पाल, निदेशक सांस्कृतिक मंच, दूतावास ऑस्ट्रिया से प्रश्न पूछने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. संजीव महेश्वरी, डॉ0 संगीत वशिष्ठ, रेडियो डायरेक्टर सुगंधा श्रोतिय, विभिन्न विभागों के डीन, एचओडी, विद्यार्थी व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments