Thursday, July 17, 2025
HomeTrendingStock Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, जानिए क्या है...

Stock Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, जानिए क्या है SENSEX और NIFTY के हाल


Stock Market: घरेलू बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। घरेलू शेयर बाजार की चाल आज तेज है और इसमें आज आईटी के अलावा बैंक NIFTY में बढ़त है, हालांकि बैंक NIFTY को RBI की क्रेडिट पॉलिसी का इंतजार है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति की समिति के फैसलों का आज ऐलान होना है और इससे पहले बाजार में शानदार उछाल देखा जा रहा है। आज के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी करीब 200 अंक ऊपर खुला है और NIFTY आईटी में भी 200 अंकों का उछाल देखा जा रहा है। आईटी शेयरों के अलावा बैंक निफ्टी में तेजी है और एसबीआई आज का बिग गेनर है।

कैसी रही शेयर बाजार की शुरुआत: BSE का SENSEX 319.77 अंक या 0.39 फीसदी की उछाल के साथ 81,954.58 के लेवल पर ओपनिंग दिखाने में कामयाब रहा है और एनएसई का निफ्टी 52.65 अंक या 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 25,065.80 पर खुला है।

 

SENSEX के शेयरों का क्या है हाल: BSE सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 11 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, मारुति और भारती एयरटेल और एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है और गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील जैसे शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

NIFTY के शेयरों का ताजा अपडेट: NSE NIFTY के शेयरों का ताजा अपडेट देखें तो श्रीराम फाइनेंस, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर्स हैं. इसके अलावा ओएनजीसी, आईटीसी, ब्रिटानिया, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन जानें: BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन जानें तो 462.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। मंगलवार को BSE पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप करीब 8 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ 459.78 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है, जबकि सोमवार के पिछले सत्र में 451.99 लाख करोड़ रुपये पर बीएसई का मार्केट कैप क्लोज हुआ था।

कैसी रही बाजार की प्री-ओपनिंग: BSE का SENSEX 299.30 अंक या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 81934.11 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और NSE का निफ्टी 49.30 अंक या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 25062.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। गिफ्ट निफ्टी के लेवल भी आज घरेलू शेयर बाजार के अच्छी ओपनिंग पर खुलने के संकेत दे रहे थे और ये 23.85 अंक चढ़कर 25155 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments