– बाइक, नगदी, एलईडी, डीवीआर ले गए, मंदिर भी नहीं छोड़ा
गाजियाबाद। जनपद के थाना इंदिरापुरम के मकनपुर में दो पहिया वाहनों के शोरूम में चोरों ने सनसनी तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर शोरूम से बाइक, नगदी, एलईडी, डीवीआर ले गए। चोरो ने मंदिर भी नही छोड़े उसमे से भी पैसे ले गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस की कई टीम सीसीटीवी खंगाल रही है।
थाना इंदिरापुरम के मकनपुर में अंडरपास पर गायत्री नाम से दो पहिया वाहनों का शोरूम है। इसके मालिक ललित गुप्ता बताते हैं कि बुधवार सुबह जानकारी मिली की शोरूम का ताला काट दिया गया है। ललित गुप्ता के मुताबिक जब यह मौके पर पहुंचे तो मेन डोर का ताला कटा हुआ था। इसके अलावा अन्य दरवाजों के ताले भी तोड़े हुए थे।
ललित गुप्ता के मुताबिक अभी उनकी पूरी टीम नहीं आई है चोरी का सही आकलन तभी हो पाएगा। लेकिन फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक करीब 50000 की नगदी, एलइडी, बाइक और सीसीटीवी का डीवीआर चोर ले गए हैं। इतना ही नहीं शोरूम में बने मंदिर के दराज को भी चोरों ने तोड़ दिया है।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस की कई टीम इस वारदात के खुलासे के लिए लगा दी गई है। पुलिस की टीम आसपास की सीसीटीवी खंगाल रही है।