Home CRIME NEWS गाजियाबाद: घर का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी

गाजियाबाद: घर का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी

0
चोरी

– डेबिट कार्ड से निकाली रकम


गाजियाबाद। खोड़ा नेहरू गार्डन चौकी क्षेत्र के दीपक विहार में एक मार्च को दिनदहाड़े चोरों ने घर का ताला तोड़कर दो हजार रुपये, इलेक्ट्रोनिक सामान, पुराने सिक्के और डेबिट कार्ड चोरी कर लिया। चोर ने उनके डेबिट कार्ड को एटीएम बूथ से उपयोग कर खाते से 21 हजार 500 रुपये भी निकाल लिए। बैंक खाते से रकम निकलने का मैसेज आने पर उन्हें चोरी का पता चला। आरोप है कि चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए युवक को नौ दिन तक थाने-चौकी के चक्कर काटने पड़े।

शिकायतकर्ता रेनू द्विवेदी के पति सुधीर ने बताया कि एक मार्च को वह दोनों ड्यूटी पर चले गए थे। घर का ताला लगा था। दिन में चोरों ने घर का ताला तोडकर नए-पुराने सिक्के मिलाकर दो हजार रुपये, कमरे से चार्जर, हेडफोन, पायल चोरी कर ले गए। दोपहर में चार बजकर एक मिनट पर उन्हें फोन पर बैंक खाते से रुपये निकलने का मैसेज आया तो दोनों के होश उड़ गए। चोर ने घर से डेबिट कार्ड चुराया फिर अर्चना एंकलेव में एटीएम बूथ में डेबिट कार्ड का प्रयोग करके 21 हजार 500 रुपये निकाल लिए। चोर ने कार्ड से पांच-छह बार में निकासी की। वह घर पहुंचे तो देखा कि कमरे का सामान बिखरा हुआ है।

वह नेहरू गार्डन चौकी पहुंचे और पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। आरोप है कि खोड़ा थाने और चौकी के कई दिन तक चक्कर काटने के बावजूद पुलिस ने 9 मार्च को चोरी का मुकदमा दर्ज किया।

डीसीपी निमिष पाटिल का कहना है कि चोरों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर रहे हैं। उन्हें जल्द पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा। मुकदमा दर्ज करने में देरी कैसे हुई है। उसकी जांच कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here