प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद से दुहाई तक का करेंगे सफर
इसके बाद वसुंधरा में जनसभा को करेंगे संबोधित।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन ट्रैक पर दौड़ने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को रैपिडएक्स का उद्घाटन करने के साथ ही वसुंधरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह रैपिडएक्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अगले दिन यानि 21अक्तूबर सुबह छह से बजे से रात 11बजे तक ट्रेन का परिचालन यात्रियों को लिए शुरू होगा। साहिबाबाद से दुहाई तक के 17किमी लंबे इस खंड के पांच स्टेशनों का सफर 12 मिनट में पूरा होगा। स्टेशन पर ठहराव केवल 30 सेकेंड का रहेगा। सामान्य कोच में साहिबाबाद से दुहाई तक का सफर 50रुपये में होगा।
वहीं प्रीमियम कोच का किराया 100 रुपये रखा गया है। ट्रेन में 25किग्रा तक सामान ले जा सकते हैं। यूपीआई और टीवीएम से टिकट ले सकेंगे। टिकट वेंडिंग मशीन या स्टेशन पर काउंटर से टिकट खरीदा जा सकेगा।