- तांत्रिकों ने युवक से ठगे लाखों रुपये, एसएसपी से की शिकायत, पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। तांत्रिकों द्वारा ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शास्त्रीनगर निवासी बंटी पुत्र मान सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने इलाज और तंत्र-मंत्र के नाम पर उससे लाखों रुपये वसूले।
पत्र में बताया गया कि वर्ष 2024 में वह बीमार हुआ और सही इलाज न मिलने पर परिचितों के कहने पर दो तांत्रिकों रिफाकत व गुलजार से मिला। उन्होंने झाड़-फूंक और तंत्र क्रिया का झांसा देकर इलाज का दावा किया। धीरे-धीरे उन्होंने उससे नकद राशि और जेवर ठग लिए। शिकायतकर्ता का कहना है कि शुरुआती दिनों में उनसे तीन लाख रुपये नकद लिए गए, इसके बाद लगातार अलग-अलग तरीकों से रकम मांगी जाती रही।
शिकायत के अनुसार, तांत्रिकों ने एसबीआई बैंक से आठ लाख रुपये का लोन दिलवाकर भी उससे 8.40 लाख रुपये निकलवाए और अपने कब्जे में ले लिए। इतना ही नहीं, बार-बार धमकाकर उससे सोना, चांदी और गहने भी ले लिए गए। विरोध करने पर उसे झूठे मुकदमों में फंसाने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई।
बंटी सिंह ने आरोप लगाया कि जब उसने रुपये और जेवर वापस मांगे तो रिफाकत व गुलजार ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपितों पर सख्त कार्रवाई कर उसकी रकम व जेवर वापस दिलाए जाएं।
पीड़ित ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह व उसके परिवारजन आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे। मामला अब एसएसपी कार्यालय में पहुंचने के बाद चर्चा का विषय बन गया है।