शारदा एक्सप्रेस रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर शाहिद हुसैन नाम के एक विकलांग व्यक्ति को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पीड़ित शाहिद हुसैन ने बताया कि उन्होंने अपने पिता लैहिर हुसैन के नाम खरीदी गई जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया था, लेकिन इसी को लेकर आरोपी पक्ष उनसे रंजिश रखने लगा।

शाहिद हुसैन का कहना है कि वह समाज सेवा और जरूरतमंद लोगों की मदद का काम करते हैं, जिस कारण भी कुछ लोग उनसे नाराज़ रहते हैं। पीड़ित के अनुसार, आरोपी अब्दुल, गुफरान और कुछ अन्य व्यक्तियों ने कई बार उन्हें रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी है। हाल ही में आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि यदि वह जमीन से हटे नहीं, तो उन्हें बच्चों समेत खत्म कर दिया जाएगा।
लगातार मिल रही धमकियों से भयभीत होकर शाहिद हुसैन गुरुवार को कप्तान कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की मांग की। पीड़ित ने बताया कि यदि प्रशासन ने समय पर कार्रवाई नहीं की, तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।
शाहिद हुसैन ने पुलिस अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।



