मेरठ। कर्ज का भुगतान न करना पड़े और झूठी सहानुभूति हासिल करने के लिये लूट की कहानी बना दी। यह खेल ज्यादा देर तक चल नहीं पाया और पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार करते हुए 1 किलो 963 ग्राम सोना व 6 लाख 50 हजार रुपए दीपांशू जैन के एकाउन्टेन्ट के घर से बरामद कर घटना खोल दी। सातों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि 21 फरवरी को रिषभ कुमार पुत्र दौलतराम निवासी माता का बाग शिवशंकरपुरी ने देहलीगेट थाने पर तहरीर दी थी कि चार अज्ञात बदमाशों ने दीपांशु जैन पुत्र अनिल कुमार जैन की दुकान नील गली सराफा बजार में घुसकर अवैध असलाह दिखाकर दुकान से करीब 1.5 से 02 किलोग्राम सोना तथा 06 लाख रुपए लूट कर ले गए तथा दुकान में लगे कैमरो की डीवीआर भी ले गये।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दुकान मालिक दीपांशू जैन ने अपने दुकान के नौकर रिषभ पुत्र दौलतराम निवासी माता का बाग शिवशंकर पुरी अपने एकाउन्टेन्ट रजत गुप्ता पुत्र जयभगवान गुप्ता निवासी नन्दननगर गुप्ता कालोनी थाना टीपीनगर, कृष्ण पुत्र रामानन्द निवासी माधवपुरम, गौरव पुत्र रामानन्द, अज्जू पुत्र विजय कुमार शर्मा निवासी ग्रहम कालोनी बिजली बम्बा बाईपास, दौलतराम पुत्र नानक चन्द निवासी माता का बाग शिवशंकर पुरी शारदा के साथ मिलकर अपने ऊपर हो रहे कर्जे व देनदारी से बचने के लिए अपने साथ लूट व अपहरण की झूठी साजिश की थी। गई तथा दीपांशू जैन समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इनके पास से एक किलो 963 ग्राम सोना व 6 लाख पचास हजार रुपये व एक डीवीआर बरामद किया गया है।