शारदा रिपोर्टर मेरठ। कपड़ा कारोबारी सत्यम रस्तोगी के साथ मेंडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में हुई घटना को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है और इसमें शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
मेरठ: कपड़ा कारोबारी प्रकरण में सख्त कार्रवाई की मांग, सपा प्रतिनिधिमंडल ने SSP Meerut से की मुलाकात
Meerut News || Video
इस दौरान सपा के जिला अध्यक्ष कर्मवीर सिंह गुमी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में इस तरह की घटना होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, जिसके चलते शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।
भाजपा नेता विकुल चपराना ने 19 अक्टूबर को कपड़ा कारोबारी सत्यम रस्तोगी के साथ मारपीट की थी और उनसे बीच सड़क पर नाक रगड़वाई थी। जिसके बाद से ही यह मामला गरमाया हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस यदि समय रहते कार्रवाई करती, तो यह विवाद इतना नहीं बढ़ता।
