शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडा परिसर में बुधवार को हिंदु स्वाभिमान परिषद और गोरखनाथ कामधेनु सेवा समिति के कार्यकतार्ओं ने अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया । उनका कहना है कि अधिकारी लगातार अवैध कामों को पैसे लेकर कर रहे हैं, इस से सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है।

हिंदु स्वाभिमान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने बताया कि हम पिछले चार महीनों में लगातार लगभग 21 अवैध निर्माण और कॉलोनी की लिखित सूचना मेडा के अधिकारियों को देते आ रहे हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। मेडा के अभियंता राकेश राणा, अर्पित यादव, प्रमोद वर्मा, नरेंद्र मारकंडे की टीम अवैध कॉलोनियों पर जाती है और 500 रुपए गज के हिसाब से वहां से पैसा लेकर आ जाती है।
उन्होंने बताया कि हम जिन अवैध निमार्णों की शिकायत करते हैं , टऊअ के लोग उसका निस्तारण न कर हमारे फोन नंबर उनको दे देते हैं। हमारे पास लगातार धमकी भरे फोन भी आते रहते हैं। ऐसा एक मुकदमा हमारे द्वारा गंगानगर थाने में भी दर्ज कराया गया है।
प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार मेड़ा के सचिव और वीसी से मुलाकात के लिए समय मांगा जाता है लेकिन वे नहीं मिलते हैं। अगर हमारी सभी मांगों पर संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवई नहीं होती है तो हम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मेडा परिसर में करेंगे।



