Home उत्तर प्रदेश Meerut बरसात ने उड़ाई शहर की बिजली, घंटो पानी को भी तरसी जनता

बरसात ने उड़ाई शहर की बिजली, घंटो पानी को भी तरसी जनता

0

– बुधवार दोपहर से आई बरसात ने खोली बिजली विभाग की पोल
– दर्जनों रिहायशी इलाकों में घंटों बाधित रही आपूर्ति
– बिजली नहीं आने से पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। जरा सी बरसात ने बिजली विभाग की पोल खोलकर रख दी। शहर के दर्जनों रिहायशी इलाकों में बुधवार दोपहर से अघोषित बिजली कटौती हो रही है। इस वहज से करीब पांच लाख की आबादी पिछले लगभग 14 घंटों से पीने के पानी को भी तरस गई।

गौरतलब है कि बुधवार दोपहर से अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद पूरे शहर में झमाझम बरसात शुरू हुई जो बृहस्पतिवार सुबह तक जारी रही। इस दौरान शहर के माधवपुरम, ब्रह्मपुरी, शताब्दीनगर, भुमिया का पुल, श्याम नगर, कांच का पुल, प्रहलाद नगर, शास्त्रीनगर, जागृति विहार, गंगानगर, अम्हेड़ा, कंकरखेड़ा, मोहनपुरी, पांडव नगर, साकेत, वैशाली, नई सड़क आदि इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं विद्युत विभाग की कई टीमें लाइनों में आए फाल्ट तालाशती रही। इस दौरान कॉलोनियों में लगे ओवरहैड वाटर टैंकों को भरने वाले समरसेबल पंप नहीं चल सके। जिसकी वजह से पीने के पानी को भी आम जनता तरस गई। सबसे ज्यादा परेशानी घनी आबादी में रहने वाली जनता को उठानी पड़ी।

– मामूली बरसात ने खोली बिजली विभाग की पोल

इस समय सर्दी का मौसम चल रहा है जिस वहज से बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं रहती है। यहां तक की विद्युत लाइनों पर भी अधिक लोड नहीं रहता, बावजूद इसके किस वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित रही यह अपने आप में ही बड़ा सवाल है। जबकि बिजली विभाग का दावा है कि रीवैम्प योजना के तहत जर्जर लाइनों को बदलने का कार्य किया जा रहा है तो ऐसे में उन इलाकों में भी विद्युत आपूर्ति क्यों बाधित जहां लाइनों को बदला जा चुका है।

बुधवार दोपहर को अचानक बदले मौसम की वजह से कई जगह अंडर ग्राउंड लाइनों में फाल्ट हो गया था। फाल्ट तालाशने के बाद विभाग की टीमों ने विद्युत आपूर्ति चालू कराई है। अब शहर के सभी इलाकों में विद्युत आपूर्ति को लेकर कोई समस्या नहीं है। – राजेन्द्र बहादुर, अधिक्षण अभियंता, शहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here