Saturday, August 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपुलिस ने सेटिंग कर झूठे आरोप में फंसाया

पुलिस ने सेटिंग कर झूठे आरोप में फंसाया

शारदा रिपोर्टर मेरठ। फलावदा के रहने वाले एक परिवार ने थाना पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए है। उन्होंने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि थाना पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी को सेटिंग कर छोड़ दिया, जबकि उनके परिवार के युवक पर झूठा मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया।
पीड़ित हमदान ने बताया कि वह फलावदा थाना क्षेत्र के गाव नंगला हरेरू का रहने वाला है। थाना फलावदा पर उसने गांव के ही रहने वाले खुर्रग, कल्लू, नकीब, टाटी उर्फ रूवेज व दो अज्ञात के खिलाफ 27 अप्रेल को मुकदमा दर्ज कराया था। सभी आरोपी जेल से छूट कर आ चुके है।

पीड़ित ने बताया कि वह 27 अप्रेल को वह अपने ममेरे भाई सब्बू उर्फ सबाहुददीन के साथ अपने खेत पर मौजूद था। तभी तभी दो मोटरसाइकिल पर खुर्रम पुत्र समी, कल्लू पुत्र मौबीन, नकीब पुत्र नईम टाटी उर्फ रूवेज पुत्र अकलीम व दो अज्ञात व्यक्ति वहां आए और खुर्रम और कल्लू ने अपने हाथों में लिये असलाह से जान से मारने की नियत से शब्बू पर जान से मारने से फायर किया और गोली सब्बू के दाहिने पैर में लगी।

इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की नियत से उसके ऊपर फायर कर दिया था। जिसमे वह बाल-बाल बच गया था। हमदान ने आरोपियों के खिलाफ फलावदा थाने पर मुकदमा कायम कराया था। घटना के सभी सभी साक्ष्य मय शपथपत्र मुकदमें के विवेचक को उपल्बध करा दिये थे। लेकिन दो माह तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब आरोपी पक्ष ने पुलिस से सांठगांठ कर उनके खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments