Home उत्तर प्रदेश Lucknow उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय सालाना 84 हजार रुपये है

उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय सालाना 84 हजार रुपये है

0
  • यूपी में सोमालिया जैसे हैं हालात, चौंकाने वाली आई रिपोर्ट
  • योगी सरकार लोगों के आर्थिक विकास को लेकर हरसंभव प्रयास कर रही

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में लोगों के आर्थिक विकास को लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है। हालांकि अभी हालात ज्यादा बेहतर हुए नहीं हैं। प्रति व्यक्ति आय को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जो निराशजनक हैं। उत्तर प्रदेश का हाल सोमालिया जैसा है। उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति सालाना आय 84 हजार रुपये है, जो कि नीचे से दूसरे नंबर पर है।

टाइम्स आॅफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की जीडीपी काफी बेहतर स्थिति में है। यूपी की जीडीपी 22.6 लाख करोड़ रुपये है। यूपी के अलावा बिहार में भी प्रति व्यक्ति आया बहुत ही कम, बिहार का हाल रवांडा जैसा है। बिहार में सालाना प्रति व्यक्ति आय महज 54 हजार रुपये है। यूपी-बिहार के अलावा मेघालय, झारखंड और मणिपुर का हाल भी खस्ता है।
देश में प्रजनन दर के मामले में बिहार सबसे आगे है। इस राज्य में हर महिला औसतन तीन बच्चों को जन्म देती है। जबकि उत्तर प्रदेश में 2.4 है. वहीं मणिपुर में 2.2 है। हिमाचल प्रदेश में 1.7, पश्चिम बंगाल, पंजाब और दिल्ली में 1.6 तथा जम्मू-कश्मीर में 1.4 है।

वहीं लाइफ एक्सपेंकटेंसी की बात करें तो यूपी में 66 है। वहीं दिल्ली में सबसे ज्यादा है। दिल्ली में लाइफ एक्सपेंकटेंसी छत्तीसगढ़ से 10 साल अधिक है। यानी कि दिल्ली का आदमी छत्तीसगढ़ के आदमी से 10 साल ज्यादा जीता है। वहीं टेली-डेनसिटी की बात करें तो यूपी की हालत इस मामले में भी खराब है। यहां हर 100 लोगों पर 67.1 मोबाइल हैं। जबकि बिहार में 57.3 मोबाइल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here