Wednesday, April 16, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशआज पूरी हो सकती है संभल की जामा मस्जिद की पुताई

आज पूरी हो सकती है संभल की जामा मस्जिद की पुताई

– 80 फीसदी से ज्यादा काम हुआ पूरा, एएसआई की निगरानी में हो रहा काम


संभल। जामा मस्जिद की पुताई का काम बुधवार शाम तक पूरा हो सकता है। मंगलवार को 15 से ज्यादा लोग लगाकर पुताई का काम कराया गया है। पुताई का काम पूरा होने के बाद सजावट की जाएगी।

जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर यह पुताई काम चल रहा है। निगरानी एएसआई द्वारा की जा रही है।जामा मस्जिद कमेटी के सदर ने बताया कि मस्जिद के पिछले हिस्से का कुछ काम बाकी है। बाकी हिस्से में काम मंगलवार को किया गया है। बुधवार तक पूरी तरह पुताई का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद सजावट होनी है। वहीं, दूसरी ओर मस्जिद के पिछले हिस्से में जहां पुताई लगभग पूरी हो चुकी है। वहां लाइट लगाकर सजावट भी की जाने लगी है।

मंगलवार की शाम मस्जिद हरी, लाल और नीली रंग से चमकती दिखाई दी। जामा मस्जिद कमेटी सदर ने कहा कि सजावट पूरी तरह पुताई के बाद की जाएगी। फिलहाल तो लाइट लगाने का काम भी शुरू करा दिया है।

सीओ अनुज चौधरी की लोकायुक्त से शिकायत की

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने संभल के सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ सेवा नियमावलियों के लगातार उल्लंघन के आरोपों के संबंध में लोकायुक्त से शिकायत की है। इसमें बताया कि अनुज चौधरी द्वारा सेवा नियमावलियों तथा वर्दी नियमावलियों के उल्लंघन के तथ्य लगातार सामने आ रहे हैं। इनमें बिना अधिकारिकता के बयानबाजी करने, पुलिसिंग तथा अपने कार्यों को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने, सेवा नियमावलियों से इतर कार्य कर माहौल को तनावग्रस्त करने तथा वर्ग विशेष में असुरक्षा की भावना उत्पन्न करने जैसे आरोप शामिल हैं। ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इन आरोपों के संबंध में विभिन्न स्तरों पर तमाम शिकायतें कीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इन स्थितियों में लोकायुक्त के समक्ष शिकायत की गई है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments