Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: हाईवे पर बढ़ने लगी शिवभक्त कांवड़ियों की संख्या

मेरठ: हाईवे पर बढ़ने लगी शिवभक्त कांवड़ियों की संख्या

  • अभी दूसरे राज्यों को जाने वाले कांवड़ियों का आ रहा काफिला,
  • अगले सप्ताह से बढ़ेगी और ज्यादा भीड़।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर शिवभक्त कांवड़िए मेरठ से निकलने लगे हैं। कोई बोल बम का उद्घोष लगा रहा है, तो कोई दंडवत होकर अपने गंतव्य की तरफ लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। जिसको देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि, आने वाले दिनों में नेशनल हाईवे केसरिया रंग में रंगता हुआ नजर आएगा।

शिवभक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार हर गतिविधि पर नजर जमाए हुए हैं। जबकि, अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी लगातार साफ सफाई, विधुत आपूर्ति, सड़कों के बीच होने वाले कट आदि कार्य को लगातार पूरा किया जा रहा है। ताकि आने वाले समय में पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्त कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

 

दरअसल, कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो रही है, और हरिद्वार कांवड़ यात्रा का मुख्य केंद्र है। बढ़ते दिनों के साथ साथ अब हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, और मेरठ दिल्ली मार्ग पर यातायात का दबाव भी बढ़ गया है। कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कांवड़ मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ पुलिस ड्यूटी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं।

एसएसपी डा विपिन ताडा ने बताया कि 11 जुलाई शाम छह बजे से दिल्ली हाईवे और भारी वाहनों पर रोक लगेगी। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही जगह-जगह पुलिस ड्यूटी प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं। 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होगा, लेकिन हाईवे पर 11 जुलाई की शाम छह बजे से भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।

 

जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर अलग-अलग तैयारियों का जायजा लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन पूरी सख्ती से कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे रहा है। कावड़ यात्रा को लेकर इस बार पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। प्रशासन ने साफ कर दिया कि केवल 12 फीट ऊंचे और 14 फीट चौड़े डीजों को ही कावड़ मार्ग पर एंट्री मिलेगी। इसके साथ बॉर्डर पर ही डीजे की जांच की जाएगी, ताकि, यातायात में बाधा न हो और कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो। जबकि, भड़काऊ गानों, तेज साउंड और डीजे कंपटीशन पर भी रोक लगाई गई है।

आदेशों की अवहेलना पर न केवल मुकदमा दर्ज होगा। बल्कि म्यूजिक सिस्टम भी जब्त कर लिया जाएगा। वहीं, डीएम डा वीके सिंह का कहना है का, ‘इस बार स्पष्ट निर्देश हैं कि कांवड़ में इस्तेमाल होने वाला डीजे 12 फीट से ज्यादा ऊंचा और 14 फीट से ज्यादा चौड़ा नहीं होना चाहिए। कांवड़ मार्ग पर ट्रैफिक बाधित न हो, बिजली के तारों से टकराव न हो और कांवड़ियों की सुरक्षा बनी रहे, इसी उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है। सीमा पर ही चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और जो डीजे तय मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे, उन्हें वहीं से लौटा दिया जाएगा।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि कई डीजे संचालक हर बार नियमों का उल्लंघन करते हैं। इस बार ऐसे 15 संचालकों को पहले ही नोटिस जारी किया गया है। भड़काऊ गाने, डीजे कंपटीशन और तेज साउंड पर पूरी तरह रोक रहेगी। अगर किसी ने नियम तोड़े तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर म्यूजिक सिस्टम जब्त कर लिया जाएगा।

 

प्रशासन की मंशा है कि यात्रा शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो। सभी डीजे संचालकों से अपील की गई है कि, वे यात्रा से पहले अपने साउंड सिस्टम और कांवड़ संरचना को तय मानकों के अनुसार जांच लें ताकि किसी प्रकार की कार्यवाही से बचा जा सके।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments