Wednesday, August 13, 2025
HomeCRIME NEWSघर में घुसकर बदमाशों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला

घर में घुसकर बदमाशों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला


दौराला। कस्बा स्थित वार्ड 11 धर्मवीर बस्ती में एक व्यापारी के घर में घुसकर दो बदमाशों ने परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में व्यापारी लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने पर दी है।

वार्ड 11 धर्मवीर बस्ती कॉलोनी निवासी कंवरपाल ने बताया कि वह जूते सप्लाई कर परिवार का पालन पोषण करता है। शुक्रवार की शाम वह घर में परिवार  के साथ मौजूद था। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाश उनके घर में घुस गए और परिवार के लोगों पर ईट व पत्थरों से जानलेवा हमला बोल दिया। सिर फटने से व्यापारी लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर आसपास लोगो की भीड़ इकट्ठा हुई और दोनों बदमाशों को दबोच लिया। इसके बाद दोनों को पुलिस को सौंप दिया। आरोपी जिला मुजफ्फरनगर के जड़ौदा नारा गांव के बताए जा रहे है।पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments