– 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पहुंची पुलिस, साथी की तलाश जारी।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। कंकरखेड़ा थाना पुलिस को महिलाओं से मंगलसूत्र लूट करने की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शिवम अपने साथी इमरान के साथ मिलकर क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस के मुताबिक 23 मार्च को रामनगर कॉलोनी निवासी सुमनलता पत्नी कृष्णपाल शॉपिंग कर घर लौट रही थीं, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया था। इस घटना के बाद पीड़िता ने थाना कंकरखेड़ा में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए कंकरखेड़ा पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया।
पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास के लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस आरोपी शिवम तक पहुंचने में कामयाब रही। पुलिस पूछताछ में आरोपी शिवम ने बताया कि, वह अपने साथी इमरान के साथ मिलकर इन वारदातों को अंजाम देता था। उसने यह भी खुलासा किया कि, लूटा गया मंगलसूत्र उन्होंने 72 हजार रुपये में बेच दिया था।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि, बदमाश विशेष रूप से मोदीपुरम से करीब 10 किलोमीटर दूर कंकरखेड़ा क्षेत्र में आकर रेकी करते थे और फिर मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।
वहीं, गिरोह का दूसरा फरार सदस्य इमरान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस टीमें इमरान की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।